राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार शाम 5 बजे से लॉकडाउन लागू हो जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा आज शाम 4 बजे यह तय किया जाएगा, यह लॉकडाउन 4 दिन से लेकर 1 हफ़्ते तक का हो सकता है। लॉकडाउन के सम्बंध में कलेक्टर जानकारी और दिशा-निर्देश देंगे। शाम 4 बजे कलेक्टर कारोबारियों के साथ बैठक करके इस अंतिम निर्णय लेंगे।
लॉकडाउन को लेकर पूरी गाइडलाइन शाम 4 बजे जारी होगी, जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा किन किन जरूरी सेवाओं को और कितनी छूट मिलेगी। लेकिन यह बात तय है कि यह लॉकडाउन पिछली बार के भी अधिक सख्त होगा। जिसका साफ संकेत मंत्री रविंद्र चौबे ने अपनी प्रेस वार्ता में दिया है।
इसके पहले आज सीएम भूपेश बघेल की उच्चस्तरीय बैठक खत्म हुई, बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे का बयान आया जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्यंमत्री ने सभी से रायशुमारी की है, मुख्यंमत्री ने सभी से सहयोग की अपील की है, संक्रमण के रफ्तार को कैसे रोका जाए इस पर मंथन हुआ है, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर जोर दिया गया है, अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सहित संसाधन बढ़ाने को कहा गया , कोरोना प्रोटोकॉल को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए, रायपुर में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने को कहा गया है।
More Stories
Congress Working Committee says ‘colossal mismanagement’ of Covid struggle by govt
Soyabean worth chain members ask for speedy motion by market regulators
In race towards galloping Covid, Maharashtra is scrambling to attract oxygen